गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम से तीन करोड़ रुपये की घड़ी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गत 11 अगस्त को घड़ी शोरूम साईं क्रिएशन में हुई 671 घड़ियों की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 125 घड़ियां बरामद की गई है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के मुताबिक घड़ी शोरूम में चोरी बिहार के मोतिहारी जिले के घोडासहन के चादर गैंग ने किया था। घटना में 10 बदमाश शामिल थे, जिनमें तीन नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। चोरी के लिए बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर-63 थानाक्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर 20 दिन पहले रहना शुरू किया था। इसके बाद आरोपियों ने पुताई का काम करते हुए रेकी करने लगे। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान संतोष कुमार जायसवाल और रोहित कुमार पासवान हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। चालन उस बाइक का भी हुआ है, जिसे पूर्व उपमुख्यमंत्री चला रहे थे। बिना हेलमेट बाइक चलाने का चालान एक हजार रुपये का होता है। इसके अलाव स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में निकाली गई तिरंगा यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व प्रदेश के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा शामिल हुए थे। जिस बाइक पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बैठे थे, उसके चालक ने तो हेलमेट लगाया था, लेकिन मंत्री ने नहीं लगाया।