गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों का मंगलवार रात आतंक देखने को मिला। बदमाशों ने दो घंटे के भीतर तीन लोगों को अपना निशाना बनाया। तीनों के मोबाइल बदमाशों ने लूट लिए। आरोपित ब्लैक पल्सर बाइक पर आए थे। दोनों ने चेहरा ढका हुआ था। तीनों घटनाओं को एक ही तरह से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर लिए हैं। पीड़ित ओमेंद्र मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे। पीड़ित संदीप मेस से खाना खाकर अपने घर जा रहे थे। जबकि पीड़ित हर्ष बाजार से सामान खरीदने गए थे। बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से आकर इनके मोबाइल लूट लिए।